*एकतरफा प्यार*
दिल में छुपाए अरमानों का गुलदस्ता,
बिन कहे ही हर ख्वाब को समझता।
वो न जाने, न पहचाने हमारे जज्बात,
फिर भी मोहब्बत में लगा दिल का हर रात।
तुम्हारी हर हँसी में बसती है मेरी खुशी,
तेरे बिना भी ये दिल करता है गुफ्तगू।
इकतरफा इश्क़ की ये कैसी राह है,
जहाँ हर दर्द भी एक मीठा गुनाह है।
तुम्हारी आँखों में खोकर, सपने बुनता हूँ,
तुम्हारी खुशबू में ही अपनी जिंदगी चुनता हूँ।
कभी न मिला जवाब, फिर भी करता हूँ इंतजार,
क्योंकि एकतरफा प्यार ही मेरा सच्चा इकरार।
___________________________________________________________________________________
*एकतरफा प्यार के लिए*
तुमसे मोहब्बत करके ये जाना हमने,
एकतरफा प्यार भी एक हसीन अफसाना है।
तुम्हारी यादों में जीना ही हमारी मंज़िल है,
तुम्हारी खुशियों में खो जाना ही हमारा फ़साना है।
दिल के हर कोने में बसी है तस्वीर तेरी,
इस मोहब्बत की राह में हर दर्द को सहते हैं।
चाहत की राहों में सिर्फ़ तेरा ही नाम है,
एकतरफा प्यार में भी हमने पूरा जहान है।
इस एकतरफा प्यार का आलम कुछ ऐसा है,
तुम्हारी हँसी में ही बसते हैं हमारे सारे सपने।
तेरे बिना भी ये दिल खुश रहता है,
क्योंकि तेरे ख्यालों में ही हमारी दुनिया है।
0 Comments
If you have any doubt. Please let me know.